मुझे मालूम था के लौट के अकेले ही आना है फिर भी तेरे साथ चार कदम चलना अच्छा लगा.
ये सोचकर दिल बैठ सा जाता है कि मेरी वाली न जाने किस के साथ गुलछर्रे उडा रही होगी.
जाने कितनी रातो की नींदे ले गया वो जो पल भर मोहब्बत जताने आया था.
मैंने समुन्दर से सीखा है जीने का सलीका चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
दो चीजो के बिना मैं रह नहीं सकता एक तेरा एहसास दूसरा तेरा मुझपे विश्वास.
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.
वो लाख तुझे पूजती होगी मगर तू खुश न हो ऐ खुदा वो मंदिर भी जाती है तो मेरी गली से गुजरने के लिए.
तेरी सिर्फ एक निगाह ने खरीद लिया हमें बड़ा गुमान था हमें की हम बिकते नहीं.
किताबों की तरह बहुत से अल्फाज़ है मुझमें और किताबों की तरह ही खामोश रहता हूँ मैं.
रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है कि लोग अक्सर टूटना पसंद करते है पर झुकना नहीं.
नेक बनने के लिए ऐसी कोशिश करो जैसी कोशिश खूबसूरत दिखने के लिए करते हो.
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हु.
तूने हमें छोड दिया कोई बात नहीं हम दुआ करेंगे कोई तुझे ना छोडे किसी और के लिए.
प्यार एहसान नफरत दुश्मनी जो चाहे वो हमसे कर लो आप की कसम वही दुगुना मिलेगा.
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही दुश्मन के शोर से पता चलता है.
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो.
तू जिद हे मेरे इस दिल की वरना इन आँखो ने तुझसे भी हसीन चेहरे देखे हे.
बुरे है तभी तो राजा है अच्छे लोगों को दुनिया नौकर समझती है.
बाप के आगे अय्याशी मेरे सामने बदमाशी भूल के भी मत करियो.