आज के इस घुटन भरे माहोल में सिर्फ कस्टमर केयर वाली ही है जो गरीब से गरीब आदमी से भी इज़्ज़त से बात करके VIP वाली feeling देती है.
सुना है प्यार में लोग जान दे देते है, पर जो लोग वक़्त नही देते वो जान कहा से देंगे.
Ek लडकी किडनैप हुई उसे एक ही टेन्शन थी “हे माता रानी, कहीं डैडी वो बिना मेकअप वाली फोटो पुलिस और मिडिया में ना दे दे .
जैसे ही बीवी कहती है सोच रही हूँ मायके हो आऊँ . .टिंडे की सब्जी भी पनीर लगने लगती है.
हे! मेरे 33 करोड़ देवी- देवताओं मुझे यादा कुछ नहीं चाहिए..बस आप सब एक एक रुपिया दे दो.
यूं तो हम अपनी ज़िन्दगी में बेखौफ जीते हैं, बस सिगरेट है, जो आपसे छुपा कर पीते हैं.
कुछ लड़कियां हसते खेलते लड़के को भैया कहकर जिंदा लाश बना देती है.
ज़िदगी में सबसे ज्यादा खुशी तो तब मिलती है जब मम्मी कहीत है दिमाग तो बहुत है इसका बस पढ़ता ही नहीं है.
काश कोई हमारे पास भी आता और कहता कि- ‘ये लो “Blank Cheque” और निकल जाओ मेरी बेटी की जिन्दगी से.
जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है.
इतना भी मत घुमा ऐ जिन्दगी मै शहर का शायर हु कोई MRF का टायर नही.
चाँद भी बड़ी अजीब चीज़ है यारो बचपन में मामू और जवानी में जानू नज़र आता है.
अपने रूप पर इतना गुरूर ना कर सब दो दिन की मस्ती है, तेरा रूप भी तब तक सलामत है, जब तक Fair And Lovely सस्ती है.